पतंग
उड़ने से पहले फड़फड़ाती है , ऊंचा पहुंच कर अपना रंग दिखलाती है ।
है अगर पकड़ मजबूत साधने वाले की , ढील पाकर ऊंचा और ऊंचा उड़ जाती ।
खुद आसमा में है जब तक , तब तमासबीनों के लिए तमासा बन जाती है ।।
है डोर में ताकत ,लेकिन खुद मद से चूर हो जाती है ।
जुदा कर किसी को , किसी अपने से आसमान में कलाबाजियां दिखती है ।।
भूल है उसकी , छलावे की है ताकत , झूठा है ये ऊंचाइयों का छूना !
जिस अहम में वो काट रही है अपनो को ,चढ़ती जा रही मंजिल पर मंजिल अपने सपनों को ।
जितना लोगो को काट रही है , उतना उसकी डोर भी कटती जा रही है ।
ये बात उस आसमा में बैठी, अभिमानी को समझ ना आ रही है ।
बात तो पतंग की कर रहा हूं ,पर न जाने क्यों
पतंग में भी इंसान की शख्सियत नज़र आ रही है।
अपनो को गिराकर ये भी तो उठता जाता है ,
गिरता ऊंचाई से , तो किसी अपने को ही संभालता हुआ पता है ।
संभाल तो लेता है वो , पर क्या उसमे पहले जैसा अब अपना पन पता है वो ।
पतंग में देखा जाए कुछ ऐसा ही होता , उड़ती तो आसमा में है दोबारा , पर बीच में कही गांठ पड़ जाती है । ।
...sVs...
Good bro
जवाब देंहटाएं