आह
आह
कौन कहता है ! आह बस आह होती है ।
हर आह में जीवन की एक नई राह होती है ।
बीती भूली बातो को याद कर कर के ये जिंदगी और भयवाह होती है ।
किस्मत बदलेगी इस ताक में ,मेहनत भी नही होती है ।
समय बीतता है कभी दिन तो कभी रात होती है।
देखते है ये लड़ाई लड़कर किस्मत कब तक सोती है ।।
मंजिल नहीं मिलती,तब तक राहों से मजा लेते है ।
समाते मेहनत की नदी में ,समंदर को मंजिल का अंजाम देते हैं ।।
हर बार टूटने का मतलब , बिखर जाना नही होता ।
देखते हैं ऐ सौरभ तू किस्मत का मारा कब तक रोता ।।
समय ना रुकता, तो तू क्यों रुकता है ।
जो महान बना ,वो कब थकता है ।
उससे पूछो राह में , कितने चुभे पत्थर ।
चुन चुन कर ,उन्ही से आशियाना बनाता है ।।
सोचता जो सिर्फ ,अपने लिए आम इन्सान बन जाता है ।
किस्मत से लड़कर ,बनाता दूसरों के रास्तों को भी आसान ।
वो महान बन जाता है ।।
...sVs....
👍👍👍
जवाब देंहटाएं✊✊✊✊💌💌💌
हटाएं